अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- पिसावा। क्षेत्र के एक गांव के युवक ने गांव के ही कुछ आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौच, मारपीट व पीड़िता की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। युवक के अनुसार रविवार रात करीब 12:30 बजे वह घर पर सो रहा था। तभी घर का गेट खटखटाने की आवाज सुन वह जागा तो गेट पर कुछ युवक गाली गलौच कर रहे थे। पीड़ित की पत्नी द्वारा गेट खोला गया तो आरोपी बंटी सिंह राणा व तीन-चार अन्य लोग उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी करते हुए जबरदस्ती हाथ पड़कर घर से बाहर खींचने लगे। शोर सुनकर जैसे ही पीड़ित बाहर आया तो आरोपियों द्वारा पीड़ित पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपी पथराव करने लगे, जिससे पीड़ित के सिर में चोटें आई है। घटना के बाद आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों क...