गोरखपुर, मई 17 -- चिलुआताल। चिलुआताल इलाके में किराये के मकान में रहने वाली कैंपियरगंज की युवती ने मकान मालिक पर मारपीट व छेड़खानी का केस दर्ज कराया है। युवती ने पुलिस को बताया कि बरगदवा निवासी ओमकार विश्वकर्मा के घर लगभग दो वर्ष से किराये का कमरा लेकर रह रही थी। 13 मई को रात लगभग आठ बजे के आसपास जब मकान के अन्य किरायेदार कुछ कार्यवश घर से बाहर गए हुए थे। तभी ओमकार हमारे साथ छोड़छाड़ करने लगा। प्रतिरोध करने पर दो अन्य साथियों को बुलाकर सभी ने मारपीट कर मुझे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे और बीच बचाव किए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...