शामली, जून 12 -- घर में घुसकर मारपीट तथा छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव गोगवान निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आठ जून की रात करीब 11 बजे वह अपने परिवार के साथ घर के अंदर लेटा हुआ था। आरोप है कि तभी रंजिश के चलते गांव के ही खालिद, उस्मान, नौशिदा, सहानी, भूरी, राशिद, कय्यूम व मुंशाद लाठी-डंडों के साथ घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बचाव को आई उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। आरोपी उस्मान ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए। यही नहीं, कय्यूम ने उसकी पत्नी के गले से सोने व चांदी की हंसली भी निकाल ली। इसके बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...