अररिया, जुलाई 13 -- पलासी। पलासी थाना क्षेत्र के फरसाडांगी गांव निवासी मु इम्तियाज ने पूर्व दुश्मनी को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए गांव के ही 15 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज केस में मो. अकील, मु अरशद, बदरुद्दीन, मु सदरेल, राजा, जफरुल सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। घटना बीते पांच जुलाई की है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती होना बताया गया। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...