गिरडीह, अप्रैल 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एक घर में घुसकर मारपीट करने, नकदी व जेवरात की छिनतई करने तथा घर के बाहर खड़े कार में आग लगा दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर सिहोडीह की है। इस संबंध में नंदिनी देवी पति स्व. प्रकाश नारायण सिंह के शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा निवासी अरिवंद सिंह, राजधनवार थाना क्षेत्र के चंद्रखो निवासी प्रफुल्ल राय को नामजद एवं अन्य तीन-चार अज्ञात को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। प्राथमिकी में दरवाजा तोड़कर घर में घुसने तथा नंदनी के बेटे उपेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर बेहोश कर देने तथा बहू अंबिका कुमारी को बंधक बनाकर आलमारी से 25 हजार नकद तथा लगभग डेढ़ लाख रूपय...