अररिया, नवम्बर 5 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर पेरवाखुड़ी टोला निवासी बीबी तरन्नुम ने भूमि विवाद को लेकर अभद्र, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही दस लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। दर्ज केस में दाऊद, फारुक, साहुद, युनूस, नाहेदा मसरत सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। घटना बीते तीन नवम्बर सोमवार की बतायी गयी है। दर्ज मामले में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि तीन नवम्बर को दिन में करीब साढ़े 11 बजे भूमि विवाद को लेकर उक्त लोगों ने उनकी जमीन पर दीवार दे दिया। मना करने पर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया। तत्पश्चात देर अपराह्न उक्त लोगों ने उनके भाई के ईंट भट्ठा पहुंच कर कच्ची ईंट तोड़फोड़ करते हुए मजदूरों को हप्ता देने के लिए रखे नकदी सवा दो लाख रुपये भी छीन लिया। वहीं थानाध्यक्ष मि...