शामली, जून 13 -- गांव बराला निवासी खालिद ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उसका भाई जावेद और पिता अब्दुल रहमान दूसरी मंजिल पर अपना मकान बना रहे थे। इस दौरान पड़ोस का ही मोहसिन, उसका भाई सलीम उर्फ धोला, सलीम का पुत्र आवेश लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर उनके मकान की छत पर आ गए। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। मोहसिन ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार किया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आरोपियों की परिवार की महिलाओं मुर्शीदा और फातो ने अपनी छत से उनके ऊपर ईंट और पत्थर बरसाए, जिससे उसका पिता और भाई भी घायल हो गये। बाद में आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। एक साल पहले भी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसका मुकदमा अदालत में चल रहा है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू क...