बगहा, जून 3 -- चौतरवा। चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव निवासी मोती बैठा की पत्नी श्रीमति देवी ने गांव के एक युवक पर मारपीट करने व मारपीट के दौरान चाकू से हमला करने व जातिसूचक गाली देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दर्ज एफआईआर में महिला श्रीमति देवी ने बताया है की शनिवार की मध्यरात्रि उसके ही गांव के अर्जुन यादव मध्य रात्रि में उसके दरवाजे पर पहुचकर गाली गलौज करते हुये घर मे लगे किवाड़ी को पीटने लगा जब वह घर से निकली तो अर्जुन ने गाली गलौज करते हुवे उसका बाल पकड़कर नीचे पटक दिया और मारपीट करने लगा जब उसके पति मोती बैठा उसको बचाने पहुचे इसी दौरान युवक ने उनपर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। जिससे चाकू उसके पति मोती बैठा के कंधे पर लगा और वे लहूलुहान होकर गिर गए।महिला ने बताया कि शोर गुल सुनकर ग्रमीण पहुचे और उसके पति को इलाज के लिये...