दरभंगा, जुलाई 20 -- कमतौल। मारपीट व चाकूबाजी मामले में कमतौल थाने में दर्ज केस के दो और प्राथमिकी अभियुक्तों ब्रह्मपुर पश्चिमी निवासी ऋषिकेश भारद्वाज उर्फ तेजा उर्फ तेजा ठाकुर एवं शिवम ठाकुर को कांड के अनुसंधानक पीएसआई राहुल कुमार ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया। रविवार को दोनों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पूर्व में सुंदरम ठाकुर उर्फ लड्डू एवं आनंद ठाकुर की गिरफ्तारी हो चुकी है। कुल सात नामजद हैं। शेष बचे तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...