गिरडीह, अगस्त 21 -- गावां। गावां निवासी पुरुषोत्तम पांडेय ने एक व्यक्ति पर मारपीट व गाड़ी छिनने का प्रयास का आरोप लगाया है। गावां थाना को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि वे अपने व्यक्तिगत वाहन से माल्डा आए थे। वहां हीरो शोरुम से पहले मुख्य सड़क पर एक कथित व्यक्ति के द्वारा मेरे वाहन को छिनने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट व धक्का मुक्की भी की गई। इस क्रम में हम जख्मी हो गए। उन्होंने गावां थाना से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...