बगहा, नवम्बर 11 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव निवासी अशोक राम ने वाल्मीकि नगर थाने में आवेदन देकर कहा है,कि 9 नवंबर की सुबह 8 बजे जब अपने घर पर था। तो सुनील राम, छोटू राम, विरेन्द्र राम, हिरमतीया देवी, सोन लाल राम सभी लक्ष्मीपुर गांव निवासी आकर उसकी मां प्रभावती देवी से कहने लगे कि तुम्हारा बेटा पैसा लिया है, दे दो।और मेरी मां को गाली देने लगे।शोर सुनकर मैं बाहर आया तो सुनील राम मुझे पकड़ लिया। और बाकी लोग लाठी से मारने लगे। मेरी मां को भी मारा गया। वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा सुनील कुमार राम ने आवेदन देकर कहा है,कि विनोद राम को दिया 13 हजार रूपए मांगने गया तो, प्रभावती देवी, प्रमोद राम ,सीता देवी ,आरती देवी सभी लक्ष्मीपुर निवासी एकजुट होकर गाली देने लगे।और मारने लगे। ग्रामीणों के ...