बदायूं, दिसम्बर 16 -- अलापुर। क्षेत्र के गांव नगरिया के निवासी रामकिशोर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 10 मार्च को उनके बच्चों से कहासुनी हो गई थी। कुछ समय बाद उनकी माता जी बुद्धपाल, जयपाल, हरपाल, और राजेश उर्फ फूददू के घर पर गईं, जहां उन लोगों ने उनकी मां से गाली-गलौज और अभद्रता की। जब रामकिशोर मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी लाठी-डंडे से मारा। छोटे भाई रामचन्द्र और बड़े भाई रमेश को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...