बस्ती, फरवरी 13 -- बस्ती। कलवारी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मारपीट व घर में आग लगाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर सात लोगों के ​खिलाफ बलवा, घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। सेमरा चींगन निवासी राम शब्द ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर 19 दिसंबर 2024 को प्रतिवादी अपशब्द कहने लगे। मना करने पर आरोपितों ने एक राय होकर घर में घुसकर मारापीटा। बीच बचाव करने आए बेटे मधुबन व मतिबर को भी मारापीटा और रिहायशी छप्परपोश मकान को जला दिया। पुलिस ने आरोपी श्रवण कुमार, श्याम करन, राम प्रकाश, ममता देवी, प्रीती देवी व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...