बस्ती, अगस्त 10 -- सल्टौआ। सोनहा पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट मामले में चार पर केस दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के बनरही जंगल गांव निवासी दीपचन्द्र यरफ दीपू पुत्र छोटई के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के श्याम सुन्दर उर्फ डब्लू, राम सूरत उर्फ लीली बब्लू व भुईलोटन ने रास्ते में जाते समय रोककर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे व रॉड से मारापीटा व जान से मार डालने की धमकी दिया। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद ने बताया चार के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व जानमाल की धमकी देने के मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...