रामपुर, अगस्त 7 -- अलग अलग जगहों पर लड़ाई झगड़ा कर रहे 10 लोगों को पुलिस ने पकडकर शांति भंग की कार्रवाई की है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला अगलगा मे दो पक्ष आपस मे मारपीट कर रहे है। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों के आठ लोगों एक पक्ष के मोहम्मद राशिद, शोएब ,राशिद, उस्मान एवं दूसरे पक्ष के सलीम,आकिब निवासी अगलगा हरप्रासद निवासी गद्दी नगली ,मुकेश निवासी बंदरपुरा को पकड़ कर कोतवाली ले आई ओर सभी का शांति भंग की कार्रवाई कर चालान कर दिया। दूसरी ओर गांव मथखुन्ना मे आपस मे झगड़ रहे राशिद ओर महफूज को गिरफ्तार रह शांति भंग मे चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...