सासाराम, जून 6 -- अकोढीगोला, एक संवाददाता। पदुमटोला गांव में दरवाजा पर आकर मारपीट कर दो भाईयों जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। जख्मी ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर मे पदुमटोला निवासी बबलू चौधरी व शत्रुधन कुमार में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। दोनों आपस मे मारपीट कर लिए। जिसमे बबलू कुमार व उसका सगा भाई श्याम कुमार जख्मी हो गए। उन्होंने बताया की जख्मी के आवेदन पर शत्रुधन कुमार व करण कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...