मुंगेर, नवम्बर 17 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम अजीमगंज के भैयाराम टोला में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार भैया राम टोला में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट मे भैया राम टोला तारापुर मोड निवासी गोपाल विश्वकर्मा का पुत्र अमित विश्वकर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी अमित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़ग़पुर लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा गंभीर रुप से जख्मी व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुंगेर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में जख्मी अमित विश्वकर्मा ने बताया कि मुन्ना मिस्त्री मेरे यहां किराएदार है। किराए को लेकर पहले भी इससे विवाद हो चुका है। वही आज जब...