मधुबनी, अप्रैल 14 -- झंझारपुर। अनुमंडल के तीन थाना क्षेत्र में पैसा की लेनदेन, भूमि विवाद और आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में 6 महिला समेत 10 लोग घायल हो अनुमंडल अस्पताल पहुंचे है। प्रथम घटना रुद्रपुर थाना के महरैल गांव की है। जहां से महरैल निवासी 33 वर्षीय रामलाल चौपाल, 32 वर्षीय बबीता देवी, 62 वर्षीय सुदामा देवी, 18 वर्ष से नंदनी कुमारी, 38 वर्षीय ललित मंडल और 25 वर्षीय नंदू चौपाल घायल हो अस्पताल आये। शामिल है रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने बताया कि रुपया पैसा के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई है। पीड़ित पक्षों के द्वारा आवेदन आया है। प्राथमिकी जा रही है। दूसरी घटना झंझारपुर आरएस थाना के बेरमा गांव की है। यहां आपसी विवाद को ले मारपीट में तीन महिला घायल है। घायलों में 20 वर्षीय सजना देवी, 25 वर्षीय अंजू देवी और 50 वर्षीय सरिता देवी शामिल ...