मधुबनी, सितम्बर 7 -- झंझारपुर। अनुमंडल के दो थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को ले मारपीट हुई। दोनों जगहों से नौ लोग घायल होकर इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल लाये गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद देर शाम तक सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी। घायलों में भैरवस्थान थाना के भराम गांव निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मी देवी और 18 वर्षीय चंपा कुमारी शामिल है। जबकी झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र के टाउन थाना अंर्तगत वार्ड सं. 13 के निवासी 70 वर्षीय मो. आबिद, 21 वर्षीय कलना प्रवीन, 30 वर्षीय रूखसना खातून, 25 वर्षीय मो . कलीम, 25 वर्षीय शबाना खातून, 34 वर्षीय मो . जहांगीर, 12 वर्षीय मो . तोशीर शामिल है । इधर अररिया संग्राम थाना के अररिया गांव निवासी 48 वर्षीय मो. वसीर घायलों में शामिल है। इस बाबत संबंधित थाना पुलिस ने बताया की मारपीट का कोई आवेदन थाना नहीं पहुंचा है।...