रामपुर, अप्रैल 25 -- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चले धारदार हथियार एवं लाठी डंडो में दोनो ओर की तीन महिलाओं समेत आठ लोग घायल होने के मामलें में पुलिस ने दोनों पक्षों के ग्यारह लोगो को नामजद कर बीस अज्ञात लोगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। बुधवार को नगर के मौहल्ला चक स्वार निवासी भगवत सरन सैनी पुत्र पाल सिंह एवं गांव भगवंत नगर निवासी बागराम पुत्र देशराज पड़ोसी खेत मिलान है। बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे और दोनो और से चले धारदार हथियार एवं लाठी डंडो में बागराम समेत छिंदर कोर, विंदर पाल, सुमन, राकेश और उषा और दूसरे पक्ष के भगवत सरन सैनी, दिनेश सैनी, दुर्गा देवी, ओमप्रकाश, इकबाल घायल हो गए थे़। पुलिस ने देररात तहरीर मिलने पर एक दुसरे पक्ष के ग्यारह लोगो को नामजद कर बीस अज्ञात लोगो ...