गोरखपुर, मई 13 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बिलारी निवासी सतेंद्र साहनी ने पुलिस को बताया कि बताया कि वह अपने मौसी के लड़के के घर झंगहा क्षेत्र के करौता जा रहे थे। क्षेत्र के अयोध्याचक ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे। गाड़ी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने ठोकर मार दी और फरार हो गया। उनके भाई ने भागने वाले गाड़ी को पकड़ने का प्रयास किया। वहां पर मौजूद करीब 10 अज्ञात व्यक्ति उनके भाई व भाभी को मारने-पीटने लगे। भाई को जान बचाने के लिए बोला। फोन आने के बाद अकेले ब्रिज पर जैसे ही पहुंचा वहां पर मौजूद लोगों ने उसे भी पकड़ लिया और मारने-पीटने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...