गंगापार, अगस्त 2 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम दामोदरपुर निवासी राम बहादुर पुत्र ननकू राम का आरोप है कि वह अपने भूमिधरी पर निर्माण कार्य कर रहा था। तभी विपक्षी लाठी डंडा धारा हथियारों से हमला बोल दिए। गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिससे परिजनों को चोटें आयी है। राम बहादुर ने मऊआइमा थाने में राम अभिलाष, विनय कुमार, विशाल,जगपत्ती, शम्भू लाल, ज्ञानवती, विनीता, विकास, रिता, आकाश, अभिषेक, प्रियंका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसके पूर्व 30 जुलाई को राम अभिलाष पटेल 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...