उन्नाव, दिसम्बर 7 -- चकलवंशी। माखी थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गालीगलौज व मारपीट की घटना में पीडितों की तहरीर पर पुलिस ने 10 नामदज के खिलाफ मामला दर्ज किया। रायपुर गढ़ी गांव निवासी पूनम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपनी जमीन पर सूखने के लिए पिंजी फैला रही थी, तभी पड़ोसी संतू गालीगलौज करने लगा। विरोध किया तो अपनी पत्नी धन्नो, बेटी नन्हक्की और पुत्र विमलेश के साथ मिलकर मारपीट की। वहीं, दूसरे पक्ष से धन्नो ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पूनम अपने पति मूलचंद के साथ दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज कर रही थी। मना किया तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दूसरी घटना में शाहपुर गांव निवासी उषा गौतम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि देवर महेश व सोनू आने जाने वाले रास्ते में गंदगी फैलाते हैं, जब मना किया तो गाली गलौज क...