अररिया, जनवरी 28 -- पलासी, (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बीते 48 घंटे के भीतर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित सात व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में छपनिया गांव के लक्ष्मी सदा, डकैता की आरती कुमारी, उरलाहा की अमीना खातून, बरदबट्टा की मीणा देवी, हसनपुर की द्रोपती देवी, पकरी के अरुण यादव, करोड़ दिघली के विलकेश शामिल हैं। सभी घायलों का ईलाज पलासी सीएचसी में कराया गया। इस बाबत प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायलों का ईलाज के बाद स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...