रामपुर, जुलाई 18 -- खेत की मेढ़ तोड़ने की शिकायत करने की रंजिश रखने पर पहले से ही घात लगाए बैठे लोगों ने अपने घर के सामने पुत्र, पुत्री को रास्ते में घेरकर लाठी डंडों, सरिये और हासिये से हमला कर घायल कर दिया। घायल के पिता ने सात लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। चौकी दड़ियाल क्षेत्र के ग्राम पर्वतपुर निवासी श्याम सिंह 13 जुलाई को गांव के ही विजय पाल और महिपाल ने खेत की मेढ़ तोड़ दी थी। वह चौकी दड़ियाल में खेत की मेढ़ तोड़ने की शिकायत करने के लिए गया था। इसी रंजिश को लेकर शाम को इसी दिन पहले से घात लगाए बैठे गांव पर्वत पुर निवासी विजय पाल सिंह, महिपाल सिंह, वंश, गांव करखेड़ी निवासी जयप्रकाश, आदि ने मिलकर शिकायत कर्ता श्याम सिंह के पुत्र आकाश को अपने घर के सामने रास्ते में घेरकर जान से मॉरने की नीयत से लाठी, डंडों, सरियों...