बदायूं, नवम्बर 28 -- इस्लामनगर। क्षेत्र के ग्राम सिठोली निवासी राम सिंह ने अपने दो भाइयों व भतीजों सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में कहा, सभी लोग एकराय होकर उन्हें पहले अपने खेत पर ले गए और वहां ले जाकर पहले उनका फोन ले लिया। उसके बाद उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। उन्हें वहीं पर छोड़ गए पास में ही एक भट्ठा मालिक ने आकर उन्हें बचाया उन्होंने अपने दो भाइयो सहित पांच पर मारपीट व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है मामले की जांच की जा रही है |

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...