हमीरपुर, मई 3 -- कुरारा। थानाक्षेत्र के देवीगंज गांव निवासी ग्रामीण ने सगे भाइयों द्वारा दरवाजे पर आकर मारपीट कर जानमाल की धमकी देने की तहरीर थाने में दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सगे भाइयों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। देवीगंज गांव निवासी दिलीप कुमार विश्वकर्मा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि एक मई की रात साढ़े नौ बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था। तभी सर्वेश यादव व अर्देश यादव वहां पर आए तथा गाली गलौज करने लगे। जब मैने उनको गाली देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर मारपीट की जिससे मेरे चोट आई है। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग बीच बचाव के लिए आए तो दोनों भाई धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...