भभुआ, जुलाई 4 -- भभुआ। शहर के वार्ड 21 में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल ममता देवी को उसके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा उसे इमरजेंसी में भर्ती कर उसका इलाज किया गया। नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही हे। हि.प्र. दुर्घटनाओं में दो महिला सहित दस जख्मी भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में दो महिला सहित दस लोग घायल हो गए। घायलों में सखवा के विपिन कुमार, हाटा के विजय शंकर, नावागांव के वंशी प्रसाद, बहेरी के उमाशंकर दुबे, लोहरा के श्याम सुंदर, भभुआ वार्ड 25 के सोनू कुमार, दतियांव के तालीम फारुकी, करौनी की अनुपमा देवी, अमांव की हेमंती कुमारी, साजिद अंसारी शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. बिजली करंट से शहर का व्यक्ति झुलसा भभुआ। ...