हाथरस, मई 25 -- मुरसान। थाना क्षेत्र के एक गांव में मारपीट के दौरान वृद्ध सहित दो घायल हो गए। गगन शर्मा ने बताया कि अमीर खां घर पर एसी का सामान का बैग लेने आया। तभी रास्ते में गांव नगला हेमा निवासी दो लोगों ने उसे रोक कर बैग व बाइक की चाबी छीन ली। जिस पर उसने अपने परिचित हो बुलाया। चाबी देने की कहने पर आरोपियों ने आमिर के साथ मारपीट कर दी। यहां पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले गई। इस बात से नाराज होकर दूसरे पक्ष का युवक हाथ में फावड़ा लेकर पीड़ित के घर में घुस गया। यहां पर उसने जान से मारने की नीयत से फावड़े से प्रहार कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया। हंगामा होने पर भाई बचाने आया तो उस पर भी हमला कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। मारपीट में पवन और उसके बाबा घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...