सुल्तानपुर, अक्टूबर 10 -- सुलतानपुर,संवाददाता नगर के बढ़ैयाबीर में गुरुवार को दोपहर में मारपीट के दौरान एक विवाहिता गम्भीर रूप से घायल हो गई। विवाहिता को उसके भाई ने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। नगर कोतवाली क्षेत्र के बढ़ैयाबीर निवासी काक्षिका गुप्ता (33)पत्नी अनूप गुप्ता दोपहर में मारपीट के दौरान गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उसके भाई अथर्व गुप्ता ने उसे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचाया, जहां पर इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. विनोद ने स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के ईएमओ की ओर से नगर कोतवाली को भी सूचना दी। उधर नगर कोतवाली निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि विवाहिता के मारपीट की कोई सूचना नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...