उन्नाव, जनवरी 20 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के कुरसठ ग्रामीण के भंतरा गांव के रहने वाले 16 वर्षीय अजीत पुत्र रामजीवन अपने पारिवारिक भाई पुनीत (23) पुत्र राजकुमार के साथ मंगलवार शाम पिता रामजीवन को लेने बाइक से हरदोई थाना कासिमपुर के रिठवां गांव जा रहा था। तभी लोनारीखेड़ा पुल पर गांव निवासी पवन पुत्र पेम्मन अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ खड़ा हुआ था। जैसे ही वह पहुंचा तो आगे खड़े होकर रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों को पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पवन पुत्र पेम्मन व तीन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है और म...