बदायूं, फरवरी 25 -- थाना क्षेत्र के गांव जरारा के रहने वाले सतीश पुत्र कोमिल सिंह के साथ गांव के ही सीटू, रौदास, विकास और ओमप्रकाश ने मारपीट की। घटना तब हुई जब आरोपी मिट्टी खोदकर गड्ढा कर रहे थे और सतीश ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। सतीश की बेटी राजकुमारी और सास भुरी ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी पीटा गया। मारपीट में सतीश को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...