गौरीगंज, दिसम्बर 5 -- शुकुल बाजार। कोतवाली क्षेत्र के मीरूरी गांव निवासी रोहित राज मिश्र ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सरकारी नाली तोड़ने और अतिक्रमण कर मकान बनाने के मामले में पंचायत सचिव नीरज कुमार ने गिरजा शंकर और अन्य के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनयम के मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को जांच में बयान के बाद करीब 12.30 बजे वह सत्थिन चौकी से चौराहे से घर लौट रहे थे। तभी आरोपी विमल कुमार, पंकज कुमार, गिरजा शंकर और राकेश कुमार ने उन्हें रोककर गालियां देते हुए मारपीट की। आरोपियों ने उनकी बाएं हाथ की उंगली मरोड़ दी गई। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी धमकी देकर चले गए। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...