बस्ती, मई 20 -- बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने खजुहा गांव में मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। खजुहा निवासी सूर्यप्रकाश चौधरी का आरोप है कि उनके मैरेज हाल के सोफे को गंदा किया। मना करने पर अपशब्द कहते हुए विपक्षी ने मारने के लिए दौड़ा लिया। बीच-बचाव के लिए आए उनके बेटे अभिषेक चौधरी को विपक्षियों ने डंडे व धारदार हाथियार से मारापीटा। जिससे सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया। पुलिस ने आरोपी अमन कसौधन, सूरज, अवनीश और रामगोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...