जौनपुर, जून 5 -- थानागद्दी, जौनपुर। क्षेत्र के भैसा (हनुमानतर) गांव में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भैसा गांव निवासी राजेंद्र राजभर ने चंदवक थाने में तहरीर दी कि रात लगभग आठ बजे उनके पट्टीदार डब्लू राजभर और श्यामजी राजभर ने बिना किसी कारण गाली देना शुरू कर दिया। मना करने पर दोनों ने उनके बेटे चंद्रेश राजभर को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल जौनपुर ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने डब्लू राजभर और श्यामजी राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...