गंगापार, मई 6 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद करमा चौकी क्षेत्र के चिल्ली गांव में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक युवक को ईंट पत्थर व सरिया से मारकर घायल कर दिया। चिल्ली गांव के चन्द्रबली पटेल का आरोप है कि गांव में प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा हटाया जा रहा था उसी समय मामूली कहासुनी के बाद गांव के राजेश पटेल, गुलाब, रजवंत, अमरसिंह आदि ने उनके साथ मारपीट की। उनके ऊपर लोहे की सरिया से वार किया गया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को लिखित जानकारी देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...