पीलीभीत, अप्रैल 22 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम भमोरा निवासी सत्यपाल पुत्र नारायण लाल ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 20 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे उसका पुत्र अरुण कुमार अपने घर परिवार के साथ था। उसी समय गांव के ही एक युवक की पत्नी उसके घर पर आयी। जिस पर उसके पिता ने उसको अपने घर से भगा दिया। इस बात पर उक्त युवक ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। इसके बाद उक्त युवक ने उसके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसके पुत्र अरुन कुमार को आरोपी डंडे और ईटों से मारने लगे। जिससे अरुन घायल हो गया। मारपीट करने वाले जयकरन पुत्र श्यामलाल, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, सूरज कुमार पुत्रगण चन्द्रसेन, चन्द्रसेन व धर्मपाल पुत्रगण श्यामलाल निवासीगण ग्राम भमौरा शमिल हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी...