पीलीभीत, सितम्बर 6 -- थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी मोहम्मद उवैस पुत्र छोटे वक्श ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसका गांव के ही आशू पुत्र अब्दुल रशीद से विवाद हो गया था। जिसको लोगों ने समझाबुझाकर शांत कर दिया था। तीन सितंबर को सुबह के समय वह अपने दरवाजे पर खड़ा हुआ था। तभी आरोपी आशू वहां आ गया और उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरोपी के साथ गांव के ही आरिफ, बाबू और इंतजार भी थे। आरोपी ग्राम प्रधान का पुत्र है और उसके लगातार धमकी दे रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...