भभुआ, दिसम्बर 15 -- भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के मोकरी गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक ग्रामीण घायल हो गया। घायल मोकरी निवासी सीता राम को उसके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया गया। नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. पर्स चोरी करते आरोपित को पकड़ा गया भभुआ। सदर अस्पताल में सोमवार को एक महिला का पर्स चोरी करते हुए आरोपित को लोगों ने पकड़ लिया। अस्पताल के गार्ड ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति भभुआ शहर के वार्ड 14 का निवासी है। मरीज के परिजन काउंटर पर दवा ले रहे थे। इसी दौरान वह पर्स गायब करने में जुट गया। पकड़ने के बाद लोगों ने उसकी पिटाई की। फिर डायल 112 वैन की पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया। कुर्की जब्ती का एक वारंटी पक...