मधुबनी, नवम्बर 26 -- लखनौर। लखनौर थाना के कछुआ में कुछ लोगों ने माता पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया।रेनु देवी ने बुधवार को थाने में एफआईआर दर्ज कराकर आरोपित किया है कि अररिया संग्राम थाना के राघुनंदपुर के कुछ लोग आंगन में प्रवेश कर गाली गलौज और मारपीट करने लगे।वह खाना बना रही थी।जब उनके पुत्र उसे बचाने आए तो लोगों ने उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना 23 नवंबर की बताई जाती है। थाना अध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...