संभल, मई 13 -- कोतवाली के गांव जारई में 11 मई को मां व उसके दो बेटों ने दंपत्ति व उसके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीण ने गांव के तीनों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव असालतपुर जारई निवासी बनवारी लाल शर्मा पुत्र गजेंद्र ने बताया कि वह 11 मई की शाम छह बजे दावत खाने गया था। उसके पीछे गांव की महिला व उसके देा पुत्रों ने पत्नी व पुत्र के साथ गाली गलौज की। बनवारीलाल के गांव पहुंचने पर उसे भी गाली दी गई। उसके विरोध करने पर तीनों हमलावर हो गए और बनवारी लाल व उसकी पत्नी कमलेश, बेटा अर्जुन को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मारपीट की यह घटना बनवारीलाल के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गांव निवासी महिला संतोष व उसके दो पुत्रों अजीत व दिनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर...