मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- मामूली कहा-सुनी के बाद मनफोड़ा गांव में हमलावरों ने घर में घुसकर एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घायल मां और बेटे को आनन-फानन में सीएचसी जानसठ भर्ती कराया गम्भीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित परिवार ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। बुधवार को मनफोड़ा गांव निवासी आकाश पुत्र मनोज और आर्यन पुत्र नरेन्द्र गंगा स्नान कर घर लौट रहे थे। जब वे गांव के पास पहुँचे, तो गांव के ही आशीष उर्फ गुड्डू, आदित्य पुत्र सरवर समेत कुछ अन्य लोगों ने उन्हें रोककर गाली-गलौच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने मौके पर हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया, जिसके बाद दोनों युवक अपने अपने घरों के लिए लौट आए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि कृष्णपा...