अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या। नगर कोतवाली के चन्द्रशेशखर नगर बछड़ा सुलतानपुर में दो पक्षों के बीच विवाद और फिर मारपीट में मां और बेटा घायल हो गए। मामले की जानकारी पर पुलिस ने घायलों को मेडिकल और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया है और शिकायत पर मारपीट, गाली-गलौच व धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि मारपीट में घायल चन्द्रशेशखर नगर बछड़ा सुलतानपुर निवासी वीर प्रताप सिंह पुत्र स्व.विजय नरायण, और मुस्कान पत्नी स्व.विजय नरायण घायल हुई थी। दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है और शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...