अररिया, जनवरी 31 -- पलासी, (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में मोहनियां गांव की नगमा, फरसाडांगी गांव के आरफीन, पेचैली का नूर शमा,चौरी का रेखा देवी, सुगम कुमार सुकसैना का मंजरी खातून शामिल हैं।सभी घायलो का इलाज पलासी सीएचसी में कराया गया। इस बाबत प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल व्यक्ति का उपचार के बाद स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...