भभुआ, दिसम्बर 2 -- (पेज तीन) भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दुर्गावती के मरहिंया निवासी रामदुलार गोड, सीवों के दीपक कुमार पांडेय, अमांव के दीपक कुमार तिवारी, बाजकली देवी व हरिद्वार तिवारी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. पुलिस ने मारपीट के वारंटी को पकड़ा भभुआ। सीवों गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट मामले के वारंटी को पकड़ा है। पकड़ा गया वारंटी सीवों निवासी रामराज राम का 28 वर्षीय पुत्र डब्ल्यू राम है। इसकी पुष्टि भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने की और बताया कि कोर्ट से उसके खिलाफ वारंट निकला था। वह फरार चल रहा था। उसकी सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराते हुए न्यायालय के समक्ष ...