गिरडीह, जनवरी 15 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के काटीदिघी टोला लिलैया एवं गादीदिघी गांव में फसल चराने व आपसी विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गई। जिसमें एक 45 वर्षीय महिला प्रमिला देवी व 26 वर्षीय युवक दीनू कुमार राय जख्मी हो गए। घटना के बाद परिजनों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी ले गए। जहां चिकित्सक ने क्रमशः दोनों का उपचार किया। बताया कि काटीदिघी टोला लिलैया में मवेशी द्वारा फसल खा जाने की बात को लेकर हुए कहा-सुनी के बाद मारपीट की घटना में महिला प्रमिला देवी घायल हो गई। इधर गादीदिघी गांव में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में दीपू राय घायल हो गए। बताया कि दोनों घटनाओं की सूचना देवरी थाना पुलिस को दे दी गई है। गांव में पूर्व के विवाद को लेकर बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे हुई...