अररिया, फरवरी 4 -- पलासी, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में कुजरी गांव के आस्मिन, बेलसरी के महेश लाल साह व आरती देवी शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिये सीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद प्रभारी डा. जहांगीर ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...