पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम मंगदपुर निवासी राम गोपाल ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया की 17 नवंबर को रात आठ बजे वह अपने घर के सामने बैठा हुआ था। तभी गांव के राजीव कुमार और संजय कुमार उसके पास आया और गाली गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह वह बचकर अपने घर के अंदर चला गया। तभी आरोपी हाथों में डंडे लेकर उसके घर में और उसकी पत्नी मुन्नी देवी के अलावा पुत्र राजू के साथ में मारपीट की। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों को एक्ट हो जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायलों का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...