बलिया, अगस्त 29 -- नगरा। मारपीट के मामले में थाना पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। थाना क्षेत्र के देवकली निवासी विनय पाण्डेय ने अपने तहरीर में लिखा है कि बुधवार की शाम करीब छह बजे वह दवा के लिए जा रहे थे, तभी पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी प्रिंस पाण्डेय, सत्यप्रकाश पाण्डेय, पूनम पाण्डेय मुझे रास्ते में घेरकर बैट से मारने पीटने लगे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तहरीर मिलते ही थाना पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...