हरदोई, नवम्बर 10 -- हरपालपुर। कोतवाली क्षेत्र के बेहटा रम्पुरा गांव निवासी पीड़िता रामकुमारी पत्नी सूरत सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि छह नवंबर की शाम करीब छह बजे वह अपने दरवाजे पर मौजूद थीं। उसी समय गांव के संदीप, निर्दोष, उर्मिला और चंदा लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर लेकर उनके दरवाजे पर आए। आरोपितों ने कूड़ा डालने की बात को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए रामकुमारी पर लात-घूंसों, लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में रामकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...